क्या आप जानते हैं कि तथागत गौतमबुद्ध ने पहली दीक्षा.....।

सब से पहले इस तस्वीर को देखिए !

देख लिया तो अब हम समझने की कोशिश करते हैं 🙏🙏
क्या आप जानते हैं कि तथागत गौतमबुद्ध ने पहली दीक्षा सिर्फ़ पांच लोगों (भिक्षु) को सारनाथ की धरती पर दी थी । और उन पांच भिक्षुओं ने बुद्ध की विचारधारा को पूरी दुनिया में पहुंचा दिया ।
इधर भारत में ही बाबा साहिब ने अपने खर्चे पर सोलह लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश भेजा था जिन में से पन्द्रह तो वहीं विदेश में ही रह गए और जो एक बचा था वो भी जब वापस भारत में आया था तो वो भी ब्राह्मणों का गुलाम बन गया 
जब 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहिब का देहांत हुआ तो छह लाख इकट्ठा हुए थे जो दहाड़ें मार मार कर रो रहे थे, लेकिन क्या उन छह लाख लोगों में से एक भी ऐसा नहीं था जो बाबा साहिब का सपना पूरा करने के लिए आगे आता ?
क्या आप ने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों हुआ ?
_______________________
चलों बुद्ध की ओर...

  🙏#अपना_स्वामी_स्वयं_बनो🙏
       👌#सबका_मंगल_हो👌


#जय_मूलनिवासी      #जय_संविधान

Popular posts from this blog

चितौड़गढ़ किले का निर्माण मौर्य राजा चित्रांगद मौर्य ने 7 वीं सदी में कराया था।

चक्रवर्ती सम्राट अशोक का परिचय