आज ये हमारे आरक्षण और संविधान का विरोध......

पौराणिक आरक्षण



संसार की समस्त धन संपत्ति का मालिक ब्राम्हण के सिवा कोई दुसरा नहीं है!!【मनु.1/100】

ब्राह्मण शूद्र की संपत्ति को जबरन छीन सकता है क्योंकि शूद्र का अपना कुछ भी नहीं है!!【मनु.8/417】

शूद्र को संपत्ति इकट्ठा नहीं करना चाहिए इससे ब्राह्मण को दुख होता है!!【मनु.10/129】

जो शूद्र अपने प्राण, धन और स्त्री ब्राह्मण को अर्पित कर दे, उस शूद्र का भोजन ग्रहण करने योग्य है!!
【विष्णु पुराण 5/11】
मनुष्यों में ब्राह्मण तेजी में सूर्य और संपूर्ण शरीर में मष्तिष्क के समान सब धर्मों में श्रेष्ठ है!!【मनु.8/82】

मूर्ख ब्राह्मण का भी श्रेष्ठता में उच्च स्थान है!!【मनु.9/317】
पूजिय विप्र सकल गुण हीना, शूद्र न गुनगन ज्ञान प्रवीना!
शूद्र करहि जप तप व्रत नाना
 बैठी बारासन कहहि  पुराना
 सब नर कल्पित करहि अचारा जाई न वरनी अनीति अपारा
【रामचरित मानस अरण्य कांड】

जो वरणाधम तेलि कुम्हारा, स्वपच किरात कोल कलवारा तथा अभीर यमन किरात खस, स्वपचादि अति अघरुप जे!!
अर्थात : तेली, कुम्हार, भंगी, आदिवासी, कलवार, अहीर, मुसलमान और खटिक नींच और पापी कौमें होती है!!【रामचरित मानस उत्तर कांड】

ब्राह्मण दुश्चरित्र हो तब भी पूजनीय है और शूद्र जितेन्द्रिय होने पर भी नहीं!【पराशर स्मृति 8/33】

ब्राह्मण की किसी बात पर शंका नहीं करना चाहिए क्योंकि यह वेद की आज्ञा है!!【ऋग्वेद8/4/10】

जिन ब्राम्हणों ने क्रुद्ध होकर अग्नि को सर्वभक्षी बना दिया, समुद्र का जल खारा कर दिया तथा चंद्रमा को तपेदिक का रोगी बना दिया, उनको कुपित करके कौन ऐसा है जो नष्ट नहीं हो जाएगा?【मनु.9/314】

ब्राह्मण यदि शूद्र को गाली दे तो कोई दंड न दे परंतु यदि शूद्र ब्राह्मण को गाली दे तो प्राणदंड दिया जाए!!【गौतम धर्म शूत्र 12/8/31तथा मनु.8/268】

ब्राह्मण यदि दुसरे के धन को चोरी करे या किसी का बलात्कार भी करे तो राजा उसे कोई दंड न दे!!【मनु.11/9】
भले बुरे किसी भी कर्म को करते हुए ब्राह्मण का तिरस्कार नही करना चाहिए!!【महाभारत आदि पर्व199/13】

यदि कोई शूद्र किसी द्विज को गाली देता है अथवा मारता है तो उसका वह अंग काट देना चाहिए, झूठा दोष लगाने पर उसकी जीभ के टुकड़े टुकड़े करके उसे सूली पर चढ़ा दें,अपमान करने पर उसकी जीभ काट दें उच्च वर्ण का नाम घृणा से लें तो दस अंगुल की कील गरम करके जीभ में ठोक दी जाए, ब्राह्मण को धर्म सिखाने पर मुख तथा कान में गर्म तेल भरवा दिया जाए!!
【नारद स्मृति412/414】

शूद्र द्वारा अपने को ब्राह्मण कहने पर उसकी आंखों में तेजाब डालकर उन्हें फोड़ देना चाहिए, किसी राजा के राज्य में शूद्र यदि मुकदमा करता है तो उसका राज्य कीचड़ में फंसी गाय की तरह दुखित होता है!!【मनु.2/11】

बिल्ली, नेवला, नीलकंठ, मेंढक, कुत्ता, गोहू, उल्लू कौआ इनमें से किसी एक को मारकर शूद्र हत्या का प्रायश्चित करें!! अर्थात शूद्र कुत्ता बिल्ली, उल्लु कौआ के बराबर है【मनु.11/131】

ब्राह्मण विहीन क्षत्रिय कभी वृद्धि नहीं कर सकता और ब्राह्मण भी क्षत्रिय के बिना वृद्धि नहीं पा सकता। ब्राह्मण और क्षत्रिय यदि मिलकर रहते हैं तो इस लोक परलोक दोनों में अपार सुख पाते हैं!!【मनु.9/322】

राजा को चाहिए कि वैश्यों और शूद्रों से अपना अपना कार्य करवाता रहे क्योंकि वे अपने कार्यों को छोड़ देंगे तो ये दुनिया तबाह कर देंगे!!【मनु.8/418】

आज ये हमारे आरक्षण और संविधान का विरोध इसीलिए करते हैं,ये संविधान को खत्म कर अपना आरक्षण फिर से बहाल करना चाहते है और इस कार्य में इन मनुवादियों ब्राह्मण वादी सरकार का साथ ये मानसिक गुलाम दे रहे है जो आपको उपर्युक्त पेपर के चित्र मे नजर आ रहा है

यदि ये पोस्ट अच्छा लगे तो अधिक से अधिक शेयर करेंगे
🙏जय भीम जय मूलनिवासी🙏

Popular posts from this blog

चितौड़गढ़ किले का निर्माण मौर्य राजा चित्रांगद मौर्य ने 7 वीं सदी में कराया था।

धर्म झूठा है,या विज्ञान झूठा है?