संविधान दिवस
संविधान दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं।
हर वर्ष 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है
यह 26 नवंबर 1949 को विधानसभा द्वारा विधिवत संविधान को अपनाया गया था
संविधान ही हैं जो हमें आजाद देश का आजाद नागरिक होने का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारे ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं वही इसमें मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाती है ।
26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है
26 जनवरी 1950 को इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया था
इसे लिखने में 2 वर्ष 11 महिना 18 दिन लगा था।
"भारतीय संविधान के मूल प्रति का स्वरूप>
16 इंच चौड़ी है संविधान की मूल प्रति।
22 इंच लंबे चर्म पत्र सीटों पर लिखी गई है ।
251 पृष्ठ शामिल थे पांडुलिपि में ।
इसमें 395 अनुच्छेद।
8 अनुसूचियां
22 भाग जो वर्तमान में बढ़ कर 488अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 25 भाग हो गए हैं ।