Posts

Showing posts from November, 2022

संविधान दिवस

Image
संविधान दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं। हर वर्ष 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है  यह 26 नवंबर 1949 को विधानसभा द्वारा विधिवत संविधान को अपनाया गया था संविधान ही हैं जो हमें आजाद देश का आजाद नागरिक होने का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए  मौलिक अधिकार हमारे ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं वही इसमें मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियों की याद  दिलाती है । 26 नवंबर को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है 26 जनवरी 1950 को इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया था इसे लिखने में 2 वर्ष 11 महिना 18 दिन लगा था। "भारतीय संविधान के मूल प्रति का स्वरूप> 16 इंच चौड़ी है संविधान की मूल प्रति।  22 इंच लंबे चर्म पत्र सीटों पर लिखी गई है । 251 पृष्ठ शामिल थे पांडुलिपि में । इसमें 395 अनुच्छेद। 8 अनुसूचियां  22 भाग जो वर्तमान में बढ़ कर 488अनुच्छेद 12 अनुसूचियां और 25 भाग हो ग‌ए हैं ।

'संविधान दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।

Image
सभी देश वासियों को  'संविधान दिवस'  की हार्दिक शुभकामनाएं। उन सभी महान विभूतियों को नमन, जिन्होंने समता, बंधुत्व व अंत्योदय की भावना से दीप्त सर्वसमावेशी संविधान के निर्माण में अपना योगदान दिया। आइए, इस अवसर पर हम सभी अपने महान संविधान के अनुसार आचरण करने हेतु संकल्पित हों। #सामाजिक_परिवर्तन_एक_नई_क्रांति  #प्रगतिशील_विश्व_मौर्य_परिषद 🔥वीरेंद्र मौर्य (सम्राट) जिला सोशल मीडिया प्रभारी लखनऊ💥 प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद- अखंड भारत💯

*मौर्य , कुशवाहा, शाक्य, सैनी का इतिहास बोलता है।*

Image
* मौर्य , कुशवाहा, शाक्य, सैनी का इतिहास बोलता है।* मौत के खौफ से तू क्या डरायेगा ऐ जालिम , मैं खुद पराक्रमी महान सम्राट "मौर्यवंश" का छाया हूँ! जिसने था भारत को अखण्ड किया , ऐसा इतिहास बदलने वाला मैं काया हूँ! #जय_हो_सम्राट_अशोक_मौर्य_महान #जय_भारत  

भारत वर्ष के प्राचीन इतिहास से जुड़े कुछ प्रश्न।

Image
(1) प्रश्न - भारत का सबसे प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ? उत्तर - मौर्य वंश । (2) प्रश्न - मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ? उत्तर - चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य ने । (3) प्रश्न - सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के माता-पिता का क्या नाम था ? उत्तर - चन्दवड्ढन (चन्द्रवर्धन) धम्म मोरिया । (4) प्रश्न - मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब की गई ? उत्तर — 322 ई० पू० । (5) प्रश्न - विष्णुगुप्त मौर्य (चाणक्य) किसके प्रधानमंत्री थे ? उत्तर - सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के । (6) प्रश्न - सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य के शासन विस्तार में सबसे अधिक सहयोग किसने किया ? उत्तर - उनके भाई/प्रधानमंत्री विष्णुगुप्त मौर्य (चाणक्य) ने । (7) प्रश्न - सम्राट बिन्दुसार ने विद्रोह को खत्म करने के लिए युवराज अशोक को कहाँ भेजा था ? उत्तर - तक्षशिला (वर्तमान पाकिस्तान) में । (8) प्रश्न - किस सम्राट का नाम देवनापिंय, प्रियदस्सी ( प्रियदर्शी) था ? उत्तर - सम्राट अशोक महान का । (9) प्रश्न - किस सम्राट ने कलिंग युद्ध के बाद बुद्ध धम्म (बौद्ध धर्म) की दीक्षा ली थी ? उत्तर - सम्राट अशोक महान ने । (10) प्रश्न - कलिंग का युद्ध कब हु

🙅🙅 #_एक_लड़की_की__पुकार 🙅🙅

Image
🙅🙅 #_एक_लड़की_की__पुकार 🙅🙅 जब स्कूल मेें थी तो एक लड़के ने कहा - मेरी #गर्लफ्रेंन्ड बन जाओ ............ कॉलेज गई तो कहा आईटम बन जाओ .......... यूनिवर्सिटी गई तो कहा पार्टटाईम पार्टनर बन जाओ ....... किसी ने ये नही कहा कि #में तेरा हमसफर, तुम मेरी दुल्हन बन जाओ या मै तैरा #भाई और तू मेरी बहन बन जाओ ... मेरे बच्चो की जन्नत उनका पहला मदरसा बन जाओ ...... जिसने भी चाहा #खिलौना बनाना चाहा ............ खेलने के लिए , #दिल बहलाने के लिए .......... कपड़े उतारने के लिए........ हवस को संवारने के लिए ........ दिल लुभाने के लिए ............ मै सोचती रह गई की इसकी भी तो बहन होगी  हर अमल का दर अमल ही होता है  तो क्या भाई का बदला बहन चुकाएगी भाई इज्जतों को उछालता रहेगा और बहन बदला चुकाती रहेगी लेकिन फिर ख्याल आया नही  इसके आने वाले वक्त में एक बेटी भी होगी जिससे ये इतना प्यार और मुहब्बत करेगा ...... वो मासूम जान इनके सब कर्ज चुकायेगी 😢😢 बाप की जवानी के गुनाह बेटी माफ करवायेगी.... इसी लिए तो कहता हूँ । #भाईयो ----- #लड़की चाहे किसी की भी हो  वो आखिर है तो अपनी ही बहन बेटी ............ तो क्या हम लोग