भारत में बौद्ध विश्वविद्यालय।
जब भारत का नाम जम्मूदीप था। उस समय चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान तथा अन्य बौद्ध राजाओं और शासकों ने भारत में अनेक बौद्ध विश्वविद्यालय बनाये थे।
----------------------------------------------------
(1)-तक्खसीला विश्वविद्यालय ( तक्षशिला वर्तमान में पाकिस्तान में)
(2)-नालंदा बौद्ध विश्वविद्यालय (बिहार)
(3)-गुंसिला महिला बौद्ध विश्वविद्यालय (बिहार)
(4)-पुस्पागिरी बौद्ध विश्वविद्यालय (उड़ीसा)
(5)-कांचीपुरम बौद्ध विश्वविद्यालय (तमिलनाडु)
(6)-काच्छी बौद्ध विश्वविद्यालय (काशी) भारत
(7)-वल्लभी बौद्ध -विश्वविद्यालय (गुजरात)
(8)-विक्कमसीला बौद्ध विश्वविद्यालय (बिहार)
(9)-समयेस बौद्ध विश्वविद्यालय (भोट, तिब्बत में मौजूद) (10)-जगदला बौद्ध विश्वविद्यालय (बांग्लादेश)
(11)-सोमपुरा बौद्ध विश्वविद्यालय (बांग्लादेश)
(12)-ओदंतपुउदयगिरी विश्वविद्यालय (बिहार)
(13)-मदुरे बौद्ध विश्वविद्यालय (तमिलनाडु)
(14)-उज्जेन बौद्ध विश्वविद्यालय (मध्य प्रदेश)
(15)-नागाजुनकोंडा बौद्ध विश्वविद्यालय (आंध्र प्रदेश)
(16)-पंडिता चेतिय बौद्ध विश्विद्यालय ( वर्तमान में बांग्लादेश)
(17)-नवदीप बौद्ध विश्वविद्यालय (पश्चिम बंगाल)
(18)-तवांग बौद्ध विश्वविद्यालय (अरुणाचल प्रदेश)
(19)-उदयगिरी बौद्ध विश्वविद्यालय (मध्यप्रदेश)
(20)-तेल्हारा बौद्ध विश्वविद्यालय (बिहार)
-------------------------------------------------------
दुनियां जब कोई विश्वविद्यालय नहीं थे।तब आज के भारत भूतकाल भारत अर्थात जम्मूदीप में विश्वविद्यालय थे। दुनिया भारत में पढ़ने के लिए आतीं थी। आज विश्व स्तर पर का एक भी विश्वविद्यालय भारत में नहीं है। फिर विश्वगुरु बनने की बात करते हैं। यह अतिशियोक्ति नहीं तो क्या कहेंगे। भारत को जम्मूदीप और विश्वगुरु बनाना है, तो मुलनिवासी महापुरुषों की सांझा विरासत को समझना होगा।