Posts

Showing posts from January, 2023

8 जनवरी, विश्व बौद्ध "#धम्म_ध्वज" दिवस

Image
8 जनवरी, विश्व बौद्ध  "#धम्म_ध्वज"  दिवस   🏳️‍🌈#World_Buddhist_Flag_day🏳️‍🌈                         8 जनवरी 1891 बौद्ध जगत में विशेष महत्व का दिन है क्योंकि इसी दिन " धम्म ध्वज " की स्थापना हुई थी। यह धम्म ध्वज सम्पूर्ण विश्व को शांति, प्रगति मानवतावाद और समाज कल्याण की सदैव प्रेरणा देता है। इस धम्म ध्वज में पांच रंग होते है जिनका अपना अर्थ और भाव है। इस धम्म ध्वज में 5 रंग हैं इसलिए इसको #पंचशील का झंडा भी कहा जाता है। धम्म ध्वज हमारी आन, बान और शान हैं,   #आओ धम्म ध्वज के पांच रंगों के भावार्थ को हम  समझे। 🙏 (1) #नीला (blue) रंग :- इस रंग का भावार्थ   है समानता और व्यापकता- अर्थात इस नीले आसमान के नीचे सभी  व्यक्ति सामान है । सार्वभौमिक करुणा।  सभी प्राणी मात्र के प्रति कल्याण करने की भावना रखना।       'सब्बे सत्ता सुखी होन्तु'/ भवतु सब्ब मंगलं (2) #पीला( yellow) रंग :- इस रंग का भावार्थ  -------------------   है ' मध्यम मार्ग ' The middle path. जैसा कि विदित है कि बुद्ध ने मध्यम मार्ग हेतु अष्टांगिक मार्ग पर चलने का रास्ता बताया ह