पेरियार जी के जीवन की कुछ महत्वपूर्ण बातें....
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhHDEe8Cr_mAKbNGMKX2dgEK4W5jAFvJ5sAUJYbrmplc4i5nxU2DFQ2nIDOicCmcy-FszToCa8q0Tx6lkeb0mACgh5IgoqssuzX5GWMF0GT2uv3pDtkx2942aHfNYR88eAt1_qFMBn3rCY/s1600/1640404788506088-0.png)
पेरियार जी के जीवन की कुछ महत्वपूर्ण बातें.... यह 1977 की बात है मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका आई जिसमें कहा गया था कि तमिलनाडु में पेरियार की मूर्तियों के नीचे जो बातें लिखी हुई हैं, वे आपत्तिजनक हैं और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं इसलिए उन्हें हटाया जाना चाहिए। याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि ईरोड वेंकट रामास्वामी पेरियार जो कहते थे, उस पर विश्वास रखते थे इसलिए उन के शब्दों को उन की मूर्तियों के पैडेस्टर पर लिखवाना गलत नहीं है। पेरियार की मूर्तियों के नीचे लिखा था- ‘ईश्वर नहीं है और ईश्वर बिलकुल नहीं है। जिस ने ईश्वर को रचा वह बेवकूफ है, जो ईश्वर का प्रचार करता है वह दुष्ट है और जो ईश्वर की पूजा करता है वह बर्बर है। पेरियार ई.वी. रामास्वामी ग्रेट पेरियार नायकर के ईश्वर से कुछ सवाल थे जो इस प्रकार है .... 1. क्या तुम कायर हो जो हमेशा छिपे रहते हो, कभी किसी के सामने नहीं आते? 2. क्या तुम खुशामद परस्त हो जो लोगों से दिन रात पूजा, अर्चना करवाते हो? 3.क्या तुम हमेशा भूखे रहते हो जो लोगों से मिठाई, दूध, घी आदि लेते रहते हो? 4. क्या त...